जयपुर , दिसम्बर 16 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को विधानसभा में बृजमोहन द्विवेदी द्वारा लिखित तीन पुस्तकों का विमोचन किया।
श्री देवनानी ने श्री द्विवेदी को मेरे इर्द-गिर्द, मरुधरा वाणी तथा लालसोट का इतिहास के लेखन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री द्विवेदी का साहित्य समाज, संस्कृति और इतिहास के संरक्षण का सशक्त माध्यम है। उनकी कृतियां न केवल समकालीन चिंतन को दिशा देती हैं बल्कि भावी पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य भी करती हैं। लालसोट का इतिहास क्षेत्रीय इतिहास के दस्तावेजीकरण की दृष्टि से विशेष महत्व रखती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित