प्रतापगढ़, सितंबर 28 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को यहां पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री देवनानी ने प्रतापगढ़ पहुंचकर श्री नंदलाल मीणा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके पुत्र एवं राजस्व मंत्री हेमंत मीणा सहित परिजनों को ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि श्री नंदलाल मीणा कद्दावर नेता और उनके बहुत पुराने मित्र थे। उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री देवनानी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतृप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित