अजमेर, सितम्बर 27 -- राजस्थान में अजमेर में सेवा पखवाड़े के तहत विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का अनोखा अंदाज सामने आया जब उन्होंने एक निजी विद्यालय में अध्ययनरत नौ जरूरतमंद बच्चों की सालाना फीस का जिम्मा उठाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री देवनानी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत सामाजिक सरोकार निभाते हुए विद्यालय प्रशासन को एक लाख पांच हजार रुपये का चेक सौंपकर इन मासूम बच्चों की पढ़ाई का भार अपने कंधों पर लिया। उन्होंने दिव्यांगों को स्कूटी भी भेंट की ।

इन बच्चों के परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, जिससे इनकी पढ़ाई पर संकट मंडरा रहा था।

श्री देवनानी के निवास पर हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, भाजपा कार्यकर्ता और लाभार्थी परिवार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित