जयपुर , जनवरी 11 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को जन सेवा एवं आध्यात्मिकता के साथ सादगी से अपना जन्म दिन मनाया।

इस अवसर पर श्री देवनानी ने अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचकर 10 आईसीयू बैड और 200 कंबल भेंट किए तथा मरम्मत किये गये आईसीयू का लोकार्पण किया। कोटड़ा स्थित सेटेलाइट अस्पताल में आवश्यक सर्जिकल उपकरण दिए। उन्होंने गौशालाओं में गायों को चारा और गुड़ खिलाया। उन्होंने अजमेर स्थित आवास पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। श्री देवनानी ने अजमेर में मंदिरों के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

श्री देवनानी ने कहा कि उन्हें हर जन्मदिन पर नई ऊर्जा का एहसास होता है। लोगों ने जो स्नेह और प्यार दिया है, उसी की वजह से वह पांच बार विधायक चुने गए है और विधानसभा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है। उन्होंने अजमेर का चहुंमुखी विकास के साथ विधानसभा में कई नवाचार किए और विधानसभा को डिजिटलाइजेशन और पेपरलेस किया गया। उन्होंने विधान सभा और म्यूजियम को आम जनता के लिए खोला है और गत दो वर्षों में 40,000 लोगों ने विधानसभा के सदन, भवन और राजनीतिक आख्यान संग्रहालय को देखा है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा परिसर में कारगिल शौर्य वाटिका बनाई गई है और वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। वार्षिक डायरी भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रकाशित की जा रही है। युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए युवा संसद जैसे कार्यक्रम निरंतर जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित