अहदाबाद , दिसंबर 02 -- देवदत्त पड़िक्कल (नाबाद 102) की शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में तमिलनाडु को 145 रनों से करारी शिकस्त दी।
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु, कर्नाटक के गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने में विफल रही और पूरी टीम 14.2 ओवर में 100 रन के स्कोर पर सिमट गई। तमिलनाडु के लिए तुषार रहेजा ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली। नारायण जगदीशन (21), आर राजकुमार (16) और अमित सात्विक 15 रन बनाकर आउट हुये। शेष बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। कर्नाटक के लिए प्रवीण दुबे और श्रयेस गोपाल ने तीन-तीन विकेट लिये। विजयकुमार वैशक और शुभांग हेगड़े को दो-दो विकेट मिले।
इससे पहले आज यहां टॅास जीतकर तमिलनाडु ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक के लिए बी आर शरत और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने 69 रन जोड़े। छठे ओवर में मयंक अग्रवाल 15 गेंदों में 24 रन को आउट कर तमिलनाडु को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पड़िक्कल ने बी आर शरत के तेजी के साथ रन बटोरे। कर्नाटक का दूसरा विकेट नौवें ओवर में बी आर शरत के रूप में गिरा। बी आर शरत ने 24 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए 53 रनों की पारी खेली। इसके बाद करुण नायर चार रन बनाकर आउट हुये।
कर्नाटक ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 245रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। देवदत्त पड़िक्कल ने 46 गेंदों में 10 चौके और छह छक्के लगाते हुए (नाबाद 102) रन बनाये। आर स्मरण ने 29 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 46 रनों की पारी खेली। तमिलनाडु के लिए सोनू यादव ने दो और थंगारसु नटराजन ने एक विकेट लिया।
दिन के दूसरे मैच में ओडिशा ने छत्तीसगढ़ को 27 रनों से हराया। ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कप्तान बिप्लब सामन्तरे (61) की अर्धशतकीय पारी के दम पर आठ विकेट पर 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 19.4 ओवर में 108 पर सिमट गई। छत्तीसगढ़ के लिए कप्तान अमनदीप खरे ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली और संजीत देसाई ने 33 रन बनाये। ओडिशा के राजेश मोहंती ने 21 रन देकर पांच विकेट लिये। बिप्लब सामन्तरे और प्रयास सिंह को दो-दो विकेट मिले।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित