रांची, सितंबर 26 -- झारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम थाना टीम ने देवघर से 19 वर्षीय युवक यशवर्धन कुमार को गिरफ्तार किया है।
ऑनलाइन फ्रॉड में शामिल यह युवक बिहार के गया जिले का निवासी है, लेकिन फिलहाल देवघर में रह रहा था। आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिए कैंटीलोन नाम के फर्जी ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को निवेश के नाम पर धोखा दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि युवक के पास से मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, व्हाट्सएप चैट के रिकॉर्ड और बैंक खाते के दस्तावेज जब्त किए हैं। शिकायत के आधार पर 23 अगस्त 2025 को कांड संख्या 95/25 दर्ज की गई थी। पीड़ित ने बताया कि उसे वाट्सऐप पर कैंटीलोन ऐप में निवेश करने के लिए बहलाया गया, जिसमें नकली मुनाफे का झांसा दिया गया। ऐप में भारी लाभ का भ्रम पैदा कर निवेश करवाया गया।
पुलिस की जांच में पता चला कि पीड़ित ने भरोसा करके कुल 44 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा किए, जो बाद में ठगी साबित हुआ। आरोपी के खाते पर देश भर से 46 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें तेलंगाना (04), उत्तराखंड (01), झारखंड (01), छत्तीसगढ़ (02), पश्चिम बंगाल (01), तमिलनाडु (04), राजस्थान (01), मध्य प्रदेश (01), महाराष्ट्र (04), कर्नाटक (08), केरल (01), हिमाचल प्रदेश (01), गुजरात (06), दिल्ली (02), बिहार (02), आंध्र प्रदेश (02) और उत्तर प्रदेश (05) की शिकायतें शामिल हैं। शामिल हैं।
गृह मंत्रालय के नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के अनुसार, आरोपी के खाते (बैंक ऑफ बड़ौदा, खाता संख्या 26450200001669) के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर उसके पूरी नेटवर्क का पता लगाने में लगी है।
साइबर क्राइम विभाग ने जनता से सचेत रहने का आग्रह किया है और कहा कि इंटरनेट तथा मोबाइल ऐप्स से निवेश करते समय पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें। ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देनी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित