रांची , नवम्बर 05 -- झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अघनुआ जंगल के पास बुधवार की सुबह करीब 7 बजे बाइक सवार चार अपराधियों ने 25 वर्षीय युवक और पंचायत समिति सदस्य विक्की यादव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
विक्की यादव बाइक पर सवार होकर सीमेंट लेने सुधीर यादव के दुकान जा रहे थे। अचानक, अपराधियों ने हत्या की नीयत से उन पर कई गोलियां बरसाईं। इस हमले में गोली इनके दाहिने कान में लगी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल विक्की यादव को तुरंत मोहनपुर स्थित सीएससी केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल विक्की ने बताया कि गोलीबारी के दौरान उन्होंने किसी तरह पास ही एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए, जिससे अपराधी वहां से भाग निकले।
पुलिस ने घायल युवक से घटनास्थल पर पूछताछ की है और अपराधियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की बात कही है। यह वारदात इलाके में दहशत फैलाने वाली मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन भी सुरक्षा बढाने के प्रयास में जुट गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित