पटना , नवंबर 04 -- एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की मंगलवार को जारी रिपोर्ट ने यह खुलासा किया है कि बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में कई धनबली प्रत्याशी मैदान में हैं।

दूसरे चरण के 1297 प्रत्याशियों में से 562 (43 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। इन प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 3.44 करोड़ रुपये बताई गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, बिहार चुनाव में धनबल का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और बड़ी संख्या में समृद्ध उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रण कौशल प्रताप सिंह सबसे अधिक संपत्ति घोषित करने वाले उम्मीदवारों में शामिल हैं।

इनकी कुल संपत्ति 3,68,98,57,184 (लगभग 369 करोड़ रूपये) है, जिसमें 27.42 करोड़ चल संपत्ति और 341.56 करोड़ रूपये की अचल संपत्ति शामिल है।

दूसरे स्थान पर हैं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नीतीश कुमार, जो गया जी जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 2,50,31,00,000 (250 करोड़ रुपये) की संपत्ति घोषित की है, जिसमें 31 लाख चल संपत्ति और 250 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।

तीसरे स्थान पर हैं मनोरमा देवी, जो गया जी जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं। उनकी कुल संपत्ति 75,23,06,747 (75.23 करोड़ रुपये) है, जिसमें 9.23 करोड़ चल और 66 करोड़ अचल संपत्ति शामिल है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करोड़ों में है। इनमें जन सुराज पार्टी के 117 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.35 करोड़ रुपये की है।

साथ ही बहुजन समाज पार्टी के 91 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.33 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय जनता दल के 70 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 6.49 करोड़ रुपये, भारतीय जनता पार्टी के 53 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 6.40 करोड़ रुपये, जनता दल यूनाइटेड के 44 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 9.18 करोड़ रुपये, आम आदमी पार्टी के 39 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.16 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 37 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 7.41 करोड़ रुपये, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 15 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 14.98 करोड़ रुपये, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिनवादी) के 6 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.29 करोड़ रुपये और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 4 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.01 करोड़ रुपये की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित