पटना , नवंबर 10 -- बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, 11 नवंबर को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में कुल 122 सीटों के 45,399 मतदान बूथों पर वोटिंग कराई जायेगी।
पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के नवादा, जमुई, गया और औरंगाबाद जिलों के सुदूर, दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में मतदान को सुरक्षित और भयमुक्त बनाने के लिये विशेष कदम उठाये गये हैं।
इन इलाकों में बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) 24 घंटे निगरानी रखेगी। इस दौरान सड़क मार्ग, नदियां, दियारा और पहाड़ी क्षेत्रों में एसटीएफ अत्याधुनिक हथियार, ड्रोन, सेटेलाइट फोन और बम डिस्पोज़ल दस्ते से लैस होकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।
पुलिस ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स और आपातकालीन व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है, जिससे मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित