फिरोजाबाद , दिसंबर 06 -- फिरोजाबाद की थाना लाइन पार पुलिस ने शनिवार को दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं में धोखाधड़ी करके दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर प्रतिभाग करते थे। कई फर्जी दस्तावेजों की वरामदगी कर युवकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

थाना लाईन पार पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मटसेना क्षेत्र के गांव दतावली निवासी युवक शिवदयाल तथा अमन को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी रमित कुमार ने बताया कि दोनों युवक प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य परीक्षार्थियों के स्थान पर प्रतिरूप के रूप में कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर निजी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रतिभाग करते थे । पुलिस को उनकी तलाश में सक्रिय थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित