उज्जैन , नवम्बर 8 -- पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा इंदौर रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें दूसरे के नाम पर यात्रा कर रहे 35 यात्रियों से एक लाख 23 हजार 550 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्पेशल एक्सप्रेस में की गई।

रतलाम मंडल की जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह जांच गत 7 नवम्बर को मुम्बई सेंट्रल से रवाना हुई तेजस एक्सप्रेस के कोच बी-5, बी-6 और बी-7 में की गई। ऑन ड्यूटी टिकट जांच दल द्वारा यात्रियों से नियमित रूप से टिकट और पहचान पत्र मांगे जा रहे थे। इस दौरान कुछ यात्रियों द्वारा पहचान पत्र प्रस्तुत न करने पर संदेह उत्पन्न हुआ, जिसके बाद विस्तृत जांच की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कुल 35 यात्री अन्य व्यक्तियों के नाम पर जारी टिकटों पर यात्रा कर रहे थे।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जांच टीम ने तत्काल वाणिज्य नियंत्रण कक्ष रतलाम को मामले की सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर के संबंधित अधिकारियों को भी सूचित किया गया। ट्रेन के इंदौर स्टेशन पहुंचते ही संदिग्ध यात्रियों की पहचान कर कोचों की घेराबंदी की गई और मौके पर ही उनसे जुर्माने की राशि वसूल की गई।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सदैव अपने नाम पर टिकट बुक कराएं और यात्रा के दौरान वैध पहचान पत्र अवश्य साथ रखें, अन्यथा नियमों के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित