पटना , नवंबर 11 -- बिहार में दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज चल रहे मतदान में पहले दो घंटे यानी पूर्वाह्न नौ बजे तक 14.55 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, दूसरे और अंतिम चरण में 20 जिले के 122 विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटे यानी नौ बजे तक 14.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान गया जिले में सबसे अधिक 15.97 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मधुबनी जिले में सबसे कम 13.25 प्रतिशत लोग वोट डालने के लिए निकले हैं।

पश्चिम चंपारण जिले में 15.04 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण जिले में 14.11 प्रतिशत, शिवहर जिले में 13.94 प्रतिशत, सीतामढ़ी जिले में 13.49, सुपौल जिले में 14.85 प्रतिशत, अररिया जिले में 15.34 प्रतिशत, किशनगंज में 15.81 प्रतिशत, पूर्णिया जिले में 15.54 प्रतिशत, कटिहार जिले में 13.77 प्रतिशत, भागलपुर जिले में 13.43 प्रतिशत, बांका जिले में 15.14 प्रतिशत, कैमूर जिले में 15.08 प्रतिशत, रोहतास जिले में 14.16 प्रतिशत, अरवल जिले में 14.95 प्रतिशत, जहानाबाद जिले में 13.81 प्रतिशत, औरंगाबाद जिले में 15.43 प्रतिशत, नवादा जिले में 13.46 प्रतिशत और जमुई जिले में 15.77 प्रतिशत मतदान की सूचना मिली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग में राज्यवासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा," बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।"इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने एक्स पर लिखा, लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। उन्होंने कहा, "आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। सभी से अनुरोध है, पहले मतदान, फिर जलपान'' पश्चिमी चंपारण जिले में बेतिया में बूथ न 71 पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल परिवार के साथ मतदान किया।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिव्यांग मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। कटिहार जिले के मिर्चाईबारी स्थित पिंक मतदान केंद्र संख्या 94 पर आंख से दिव्यांग जमाल हुसैन ने पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि वह देख नहीं पाते हैं तो क्या हुआ, विकास की आस में मतदान करने आए हैं। वह चाहते हैं कि समाज का विकास हो और दिव्यांगों के हित में भी सरकार उचित कदम उठाए।

मधुबनी जिले के लौकहा विधान सभा क्षेत्र के ब्रह्मोत्रा गांव के बूथ संख्या-40 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण सुबह करीब 30 मिनट तक मतदान बाधित रहा। इसके बाद मतदान शुरू हो गया।

दूसरे और अंतिम चरण में 136 महिला और 1165 पुरुष प्रत्याशियों और एक अन्य समेत कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंगको लेकर मतदाताओं में उत्साह साफ दिख रहा है और लोग सुबह से ही घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित