कोलकाता , नवंबर 10 -- पर्सनल केयर और स्वास्थ्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी इमामी को दूसरी तिमाही में 148.35 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो एक साल पहले के 210.99 करोड़ रुपये की तुलना में 29.70 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 10.34 फीसदी घटकर 798.51 करोड़ रुपये रह गया। उसने इसका प्रमुख कारण इस साल अपेक्षाकृत कम गर्मी और जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में सुधारों के लागू होने से पहले लंबित मांगों को बताया है।
निदेशक मंडल ने प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ग्राहकों चार रुपये का अंतरिम लाभांश देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। लाभांश के लिए 14 फरवरी 2025 की शेयर धारिता और आधार बनाया जायेगा और इसका भुगतान 09 दिसंबर 2025 को किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि कंपनी का शेयर सोमवार को 11.55 रुपये (2.25 प्रतिशत) बढ़कर 525.65 रुपये पर बंद हुआ।
इमामी लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हर्ष अग्रवाल ने परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''हमें खुशी है कि हमारे मुख्य घरेलू पोर्टफोलियो में 90 प्रतिशत से अधिक उप्तादों पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लग रहा है। इससे हमारे उत्पाद ग्राहकों के लिए और सस्ते तथा उनकी पहुंच में होंगे। तिमाही का प्रदर्शन जीएसटी की नयी दर लागू होने से पहले मांगे लंबित रहने से उत्पन्न अल्पकालिक व्यवधानों और अपेक्षाकृत कम गर्मी का परिणाम है।''उन्होंने कहा कि कंपनी को आने वाली तिमाहियों में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित