सागर , नवम्बर 10 -- मध्यप्रदेश में सागर जिले के देवरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगवारा के पड़रई खुर्द में दूषित पानी पीने से एक गर्भवती महिला और पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि करीब 40 ग्रामीण बीमार हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात गांव के कुंए का पानी पीने के बाद कई ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। इनमें से एक गर्भवती महिला और पांच वर्षीय बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बीएमसी सागर और बच्चे को देवरी अस्पताल रेफर किया गया था, जहां आज दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर सर्वे किया और प्रभावित लोगों के उपचार के लिए प्राथमिक शाला सर्रा पड़रई परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। दो गंभीर बच्चों को सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

विभागीय टीम ने कुंए के पानी का सैंपल जांच के लिए लिया है और गांव में दवा का छिड़काव कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और अधिकांश मरीजों की हालत में सुधार देखा जा रहा है। बताया गया है कि ग्राम में पेयजल का मुख्य स्रोत केवल एक कुआं ही है, जबकि हैंडपंप खराब पड़े हैं और अब तक हर घर नल-जल योजना की सुविधा भी गांव तक नहीं पहुंच पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित