श्रीगंगानगर , दिसम्बर 22 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में एक विवाहित युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक हंसराज लूना ने सोमवार को बताया कि युवती पति और ससुराल वालों से किसी बात पर नाराज होने के कारण टिब्बी थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल में रह रही थी। पन्द्रह दिसम्बर की रात आरोपी युवक उसे बहला-फुसलाकर एक खेत में ले गया और कोई नशीली दवा सुंघाकर उससे दुष्कर्म किया। सुबह होश में आने पर उसने खुद को उसी खेत में पाया। इस पर सदमे में आयी युवती ने वहीं पड़ी कीटनाशक दवा का सेवन करके आत्महत्या करने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि उसे टिब्बी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। चिकित्कों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बीकानेर भेज दिया, जहां रविवार को उसे होश आया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित