जशपुर , नवंबर 14 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर पुलिस ने एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोप में एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोपी गिरधारी राम यादव, दरबारीटोली निवासी है, फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने शुक्रवार को जुर्म दर्ज करने के बाद पत्रकारों को बताया कि थाना सिटी कोतवाली जशपुर में दर्ज इस मामले में आरोपी पर बी.एन.एस. की विभिन्न धाराओं तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। मामला तब सामने आया जब 16 वर्षीय पीड़िता अपने परिजनों के साथ आज थाने पहुंची थी।
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह जुलाई 2024 से आरोपी के घर पर रहकर घरेलू काम करती थी और साथ ही स्थानीय स्कूल में पढ़ाई भी कर रही थी। उसने आरोप लगाया कि गिरधारी राम यादव ने उसे अकेला पाकर कई बार छेड़छाड़ की और दुष्कर्म किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित