राजनांदगांव , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में थाना लालबाग पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार 29 सितंबर 2025 को प्रार्थिया ने अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और 30 सितंबर को पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया। पीड़िता के बयान के आधार पर खुलासा हुआ कि आरोपी राहुल सोनवानी (22) ने शादी का झांसा देकर उसे भगाया और दुष्कर्म किया।

इस प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की धारा 64(2)(एम), 87 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 लागू की गई। पुलिस ने आरोपी को पतासाजी के बाद अभिरक्षा में लिया और पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश साहू, उप निरीक्षक ईशा ओग्रे, आर. राकेश ध्रुव, आर. राकेश ठावरे और म.आर. शिबती साहू की सराहनीय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित