रामनगर , नवंबर 01 -- उत्तराखंड की रामनगर पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल करने के सनसनीखेज मामले में कार्रवाई करते हुए इस प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी फरमान समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रामनगर क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया था। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने इस प्रकरण में चार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, वहीं शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी फरमान, तथा उसके दो साथियों जीशान और शोएब, तीनों निवासी रामनगर के ग्राम चिलकिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी,आखिरकार शनिवार को उन्हें मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को आज न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई।
कोतवाल ने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर जांच की जा रही है, उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी सामने आई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या अश्लील सामग्री सोशल मीडिया पर साझा न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित