संत कबीर नगर , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में थाना धनघटा पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में वाँछित दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु गठित टीम ने उक्त मामले में लिप्त दूसरे अभियुक्त आकाश सिंह को भी आज गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम चोरमरा थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर का निवासी है।
विदित हो कि गत 16 अक्टूबर को वादिनी द्वारा थाना धनघटा पर बावत अभियुक्त देवीशरन शर्मा ग्राम चिउटाडाड थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के विरुद्ध वादिनी के साथ दुष्कर्म करने और विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के सम्बन्ध अभियोग पंजीकृत करा रखा है जिस पर अभियुक्त देवीशरन शर्मा को गत 31 अक्टूबर को गिरफ्तार कर पहले ही न्यायालय भेजा जा चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित