सतना , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में दुष्कर्म के कथित आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज एक पीड़ित महिला ने नींद की कई गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल उसे जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश शर्मा पर पहले घर बुलाकर छेड़छाड़ करने और बाद में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले में 24 अप्रैल 2025 को कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज की गई थी, जिस पर पुलिस जांच जारी है।

इस बीच, सर्व समाज के संगठन द्वारा पूरे मामले को साजिश बताने पर पीड़िता ने आक्रोश में शुक्रवार रात नींद की गोलियां खा लीं। परिवार के सदस्यों ने समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित