पटना , नवंबर 01 -- पूर्व बाहुबली विधायक और मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के उम्मीदवार अनंत सिंह को शनिवार की देर रात को जनसुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल से गिरफ्तार किया गया है।
पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के .शर्मा ने बताया कि दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होने कहा कि इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा से जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गयी थी। कहा जा रहा है कि मोकामा विधानसभा सीट से जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थक और जनसुराज के कार्यकर्ता के बीच झड़प के दौरान दुलारचंद की हत्या की गयी। इस मामले में अनंत सिंह सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित