जयपुर , जनवरी 10 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजधानी जयपुर में मानसरोवर क्षेत्र में हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन ऐसी घटनाएं अत्यंत दुखद हैं और इन पर गंभीर चिंतन की आवश्यकता है।
श्री राठौड़ शनिवार को एसएमएस अस्पताल में इस दुर्घटना के घायलाें कुशलक्षेम पूछने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस हादसे में निर्दोष लोग घायल हुए हैं तथा जनहानि भी हुई है। उन्होंने कहा कि समाज में भी जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। वाहन चलाते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति को तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए। समय प्रबंधन के साथ सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता देना जरूरी है। कानून अपना काम करेगा, इसमें किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा।
इससे पहले श्री राठौड़ ने एसएमएस अस्पताल में घायलों से कुशलक्षेम जानी और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, महामंत्री भूपेंद्र सैनी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार देर रात मानसरोवर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खाने के ठेलों को टक्कर मार देने से एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं करीब पन्द्रह लोग घायल हो गए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित