पटना , दिसंबर 09 -- रक्षा मंत्रालय के एक कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु की क्षतिपूर्ति के रूप में पटना की एक जिला अदालत में मंगलवार को उसके आश्रितों को एक करोड़ 25 लाख रूपयों का चेक सौंपा।
जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अष्टम अतुल कुमार सिंह की अदालत में दाखिल इजराय वाद में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार यादव और क्षेत्रीय प्रबंधक सरमिन अहमद की उपस्थिति में प्रबंधक अजीत प्रसाद और सहायक प्रबंधक राकेश कुमार ने मृतक के आश्रितों को न्यायालय के समक्ष एक करोड़ 25 लाख रूपये का चेक सौंपा।
मामला वर्ष 2015 का था। एक सड़क दुर्घटना में रक्षा मंत्रालय के एक कर्मचारी संतोष कुमार जिसकी पदस्थापना संयुक्त राष्ट्र संघ में थी की मृत्यु हो गई थी। उसके आश्रितों ने वाहन दुर्घटना दावा अधिनियम के तहत पटना सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मृतक के आश्रितों के पक्ष में अपना निर्णय सुनाया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित