बैतूल , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश के बैतूल-आमला मार्ग पर बरसाली के पास लगभग 200 मीटर सड़क पिछले सात वर्षों से अधूरी पड़ी है। यह केंद्र सरकार की 130 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना का हिस्सा है, जिसे वर्ष 2019 तक पूरा किया जाना था। अधूरे निर्माण के कारण प्रतिदिन स्कूल बसों और अन्य वाहनों को जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, सड़क पर गहरे गड्ढे और असमान ढलान बने हुए हैं, जहां आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। मोटरसाइकिल सवारों के गिरने की घटनाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
जानकारी के अनुसार, भूमि विवाद के चलते यह काम वर्षों से अटका हुआ था। लगभग तीन महीने पहले एसडीएम मकसूद अहमद और एसडीओपी सुनील लाटा के हस्तक्षेप से विवाद सुलझाया गया था, परंतु अब भी करीब 150 मीटर सड़क अधूरी है। ग्रामीणों ने 25 जुलाई को सड़क बंद करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर कार्य शुरू हुआ, लेकिन कुछ दिन बाद फिर रुक गया।
पीडब्ल्यूडी की ईई प्रीति पटेल ने बताया कि लगातार बारिश और पुलिया निर्माण के कारण कार्य रुका है। उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल होते ही सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पुनः प्रारंभ किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित