अलवर , नवम्बर 29 -- राजस्थान में अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में जेल चौराहे के पास शुक्रवार देर रात एक सड़क दुर्घटना के बाद राजकीय सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में मारपीट का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे युवक मोनू योगी की मां गंभीर रूप से घायल हो गयीं, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया और उनके सिर में आई चोटों का उपचार किया गया।

उधर, घटना के कुछ ही समय बाद दूसरे पक्ष के लोग जिला अस्पताल पहुंच गये और उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूटी सवारों ने जैन मंदिर के पास उनकी गाड़ी रुकवाकर उनके भाई के साथ मारपीट की। विवाद इतना बढ़ गया कि जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में करीब 10 युवक एक युवक को पीटते हुए नजर आए, जिसे मारते-मारते वे अंदर तक ले गये। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव करके स्थिति को नियंत्रित किया। थोड़ी ही देर में कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया।

पीड़ित पक्ष के युवक ने भी मारपीट के आरोप लगाये हैं। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज करके जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित