कोंडागांव , अक्टूबर 05 -- राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर बने गहरे गड्ढों और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से परेशान कोंडागांव के एक जनप्रतिनिधि ने स्वयं ही समाधान की पहल की है। बोरगांव क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विक्की दास ने अपने युवा साथियों के साथ मिलकर सड़क के खतरनाक गड्ढों को भरने का काम शुरू किया।
इस दौरान विक्की दास ने बताया,"जनता ने हमें चुना है। हम केवल शासन से आए कार्यों के संचालन के लिए ही नहीं, बल्कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए बने हैं। आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें मिलती रहती हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।"उन्होंने आगे कहा,"हम तो एक जनप्रतिनिधि होने की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि नेशनल हाइवे में जो गड्ढे बने हैं, उन्हें सुधारा जाए ताकि भविष्य में दुर्घटनाएं घटित न हों।"इस जनसेवा के कार्य में विक्की दास के साथ दुर्लभ बैरागी, विवेक शिखदार, दिलेश हलदार, मानकू मंडवी, राजा कुंडू और स्थानीय ग्रामीणों ने भी सहयोग किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित