दुर्ग , जनवरी 04 -- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे केअंतर्गत दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक दुर्घटना में रेलवे कर्मचारी की मौत गई। प्लेटफार्म क्रमांक छह के समीप कार्य करने के दौरान एक मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे टेक्नीशियन घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है। वे ट्रेन लाइटिंग स्टाफ में टेक्नीशियन ग्रेड-1 के पद पर कार्यरत थे और आज सुबह ड्यूटी पर तैनात थे। सुबह करीब नौ बजे रायपुर की ओर से आने वाली एक खाली मालगाड़ी के गुजरने के दौरान यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित