दुर्ग , दिसंबर 01 -- ) छत्तीसगढ़ में दुर्ग शहर के व्यस्त पटेल चौक इलाके में सोमवार को भूमि के लिए दिशानिर्देश और रजिस्ट्री दरों में बढ़ोतरी के विरोध में लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया।
बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी सुबह से ही सड़क पर बैठ गए, जिससे आवागमन ठप हो गया। प्रदर्शन का नेतृत्व बिल्डर्स एंड डेवलपर्स एसोसिएशन से जुड़े मनोज राजपूत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नई दरों का आम नागरिकों के साथ छोटे कारोबारियों की आर्थिक स्थिति पर सीधा असर पड़ेगा।
लगातार समझाइश के बावजूद जब प्रदर्शनकारी सड़क खाली करने तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को हटाया। लाठीचार्ज के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी मुद्दे पर व्यापारी समुदाय ने कड़ा विरोध जताया था और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के काफिले को रोककर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। उस वक्त प्रशासन ने संवाद के जरिए समस्या सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन दरों में वृद्धि को लेकर असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित