दुर्ग , नवंबर 22 -- ) छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नशे के खिलाफ सतत कार्रवाई के तहत पुलगांव थाना की पुलिस ने शनिवार को गांजा तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन किलोग्राम गांजा और एक बिना नंबर की काली स्कूटी जब्त की है। सभी आरोपी 20 वर्ष या उससे कम उम्र के बताए जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित