दुर्ग , नवम्बर 28 -- ) छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस ने शुक्रवार चार सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इन लोगों को शहर के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल सात नग सट्टा पट्टी और 33,800 रुपये नगद बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध सट्टा संचालन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस पर थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित कर दबिश दी। पुलिस टीम ने दुर्ग के दबे पेट्रोल पंप के पीछे, पोलसायपारा तालाब के पास तथा नलघर, शासकीय जिला अस्पताल के समीप छापेमारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित