दुर्ग , नवंबर 03 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से रविवार रात तीन नाबालिगों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि तीनों बालक अलग-अलग गंभीर अपराधों के मामलों में यहां रखे गए थे।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात तीनों ने मौका पाकर लगभग 10 फीट ऊंची दीवार फांद ली और फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही गृह प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
दुर्ग जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन नाबालिगों के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित कर दी है जो फरार बालकों की पातासाजी में लगी है वहीं उनके परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चे कहीं उनके संपर्क में तो नहीं हैं।
पुलिस ने फरार नाबालिगों की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। वहीं, यह भी सामने आया है कि इससे पहले भी इसी बाल संप्रेक्षण गृह से नाबालिगों के भागने की घटनाएं हो चुकी हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही बालकों का सुराग मिलने की उम्मीद जताई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित