दुर्ग , नवंबर 17 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रही साइकिल चोरी की वारदातों पर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने कुल 30 चोरी की साइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग एक लाख नौ हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस विभाग ने सोमवार को मीडिया के समक्ष यह जानकारी साझा की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टंकी मरोदा क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक श्रमिक की साइकिल चोरी होने की शिकायत पर नेवई थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान थाना स्टाफ और एसीसीयू टीम ने संदेह के आधार पर अजय विश्वकर्मा उर्फ जय और डोमन यादव को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने न केवल इस चोरी को बल्कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से साइकिल चोरी करने की बात भी स्वीकार की।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने भिलाई के बैकुंठधाम कचरा डंप यार्ड के पास छिपाकर रखी गई साइकिलों को बरामद किया। जांच में सामने आया कि आरोपी जय उर्फ अजय विश्वकर्मा से 16 साइकिलें और आरोपी डोमन यादव से 14 साइकिलें जब्त की गईं, जो अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित