बेमेतरा , नवम्बर 26 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभागीय आयुक्त सत्य नारायण राठौर ने बुधवार को बेमेतरा जिले के नांदघाट एवं नारायणपुर धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों में किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं, तौल प्रक्रिया, पारदर्शिता, टोकन वितरण तथा उपार्जन की संपूर्ण प्रणाली का बारीकी से जायजा लिया।
संभागीय आयुक्त राठौर ने केंद्र प्रभारी एवं स्टाफ से धान खरीदी की दैनिक प्रगति की जानकारी लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिये कि "किसानों को किसी भी परिस्थिति में अनावश्यक प्रतीक्षा न करना पड़े।" उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्रों में तौल मशीनें, गुणवत्ता परीक्षण, उपार्जन रजिस्टर और भुगतान प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी एवं व्यवस्थित रहनी चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही, विलंब या अव्यवस्था पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने उपस्थित किसानों से भी चर्चा की। किसानों ने बताया कि इस वर्ष प्रशासन द्वारा की गई उन्नत व्यवस्था के कारण उन्हें समय पर टोकन, त्वरित तौल, और बेहतर सुविधा मिल रही है। किसानों की संतुष्टि पर कमिश्नर राठौर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य यही है कि प्रत्येक किसान को बिना किसी परेशानी के समर्थन मूल्य पर धान बेचने की सुविधा मिले और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी व सुचारू रहे।"धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के बाद श्री राठौर ने नारायणपुर के बूथ नंबर 10 का दौरा कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर -2026) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से घर-घर सर्वे, मतदाता सूची संशोधन, नए मतदाताओं के पंजीयन, तथा हटाए/स्थानांतरित किए जाने वाले नामों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित