मोहला, सितंबर 28 -- छत्तीसगढ़ की मोहला पुलिस ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में मां दुर्गा के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नरेंद्र मांडवी (41) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक वाई.पी. सिंह के निर्देशन में थाना मोहला की टीम ने यह कार्रवाई की। मामला तब सामने आया जब शिकायतकर्ता अभिमन्यू कुमार ने 27 सितंबर को थाना मोहला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 'धर्म हिंसा' नामक व्हाट्सएप ग्रुप में 26 सितंबर को मां दुर्गा के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के नेतृत्व में गठित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने तत्काल जांच शुरू की और आरोपी नरेंद्र मांडवी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने मोबाइल फोन के जरिए व्हाट्सएप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी करना स्वीकार किया।
आरोपी के खिलाफ धारा 298, 299, 353(1)(सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित