सिवनी, सितम्बर 29 -- मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक शराबी वाहन चालक ने अपने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए एक दुर्गा पंडाल में घुसा दिया, जिससे नौ लोग घायल हो गए और दुर्गा प्रतिमा भी खंडित हो गया।
रविवार देर थाना डूंडासिवनी क्षेत्र के ग्राम बेलगांव स्थित बजरंग चौक दुर्गा पंडाल में हुए इस हादसे में नशे में धुत चालक गौरीशंकर गौतम ने अपने पिकअप वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए सीधे पंडाल में घुसा दिया। टक्कर से दुर्गा प्रतिमा खंडित हो गई और अफरा-तफरी मच गई। हादसे में नौ लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने फरियादी महानंद राहंगडाले की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है तथा आरोपी को अभिरक्षा में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित