वाराणसी , अक्टूबर 15 -- वित्तीय वर्ष 2024-25 में 'कायाकल्प' योजना के अंतर्गत वाराणसी के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुर्गाकुंड ने उत्तर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बुधवार को बताया कि इस योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्यांकन तीन चरणों, आंतरिक (इंटरनल), सहकर्मी (पियर) और बाह्य (एक्सटर्नल) मूल्यांकन के आधार पर किया गया। अंतिम चरण यानी बाह्य मूल्यांकन के आधार पर वर्ष 2024-25 में कुल 10 चिकित्सा इकाइयों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित