बीजापुर, अक्टूबर 07 -- त्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के सुदूरवर्ती ग्राम कुप्पागुड़ा (पीड़िया) में सोमवार को एक नवीन सुरक्षा एवं जन-सुविधा शिविर की स्थापना की गयी। यह पहल छत्तीसगढ़ शासन की "नियद नेल्ला नार" योजना के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षा उपलब्ध कराना है।
विपरीत मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बलों ने इस कैंप की स्थापना की। इससे बीजापुर, गंगालूर, मुतवेंडी, कांवड़गांव और आसपास के गांवों को जोड़ने वाले मार्ग को और सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।
इस शिविर की स्थापना से स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल, राशन वितरण और मोबाइल नेटवर्क जैसी बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। साथ ही, क्षेत्र में सुरक्षा बलों की मजबूत उपस्थिति से माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 से अब तक बीजापुर जिले में कुल 38 सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं। इन अभियानों के परिणामस्वरूप 599 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, 196 माओवादी मुठभेड़ में मारे गए हैं और 953 माओवादी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित