बीजापुर , अक्टूबर 19 -- छत्तीसगढ़ शासन की 'नियद नेल्ला नार' योजना के तहत बीजापुर जिले के एक दुर्गम और नक्सल प्रभावित इलाके में एक नवीन सुरक्षा एवं जन-सुविधा कैम्प की स्थापना की गई है। यह कदम सुरक्षा चुनौतियों के बीच क्षेत्र में विकास की एक नई किरण लेकर आया है।

थाना भोपालपटनम थाना के ग्राम कांडलापर्ती में 18 अक्टूबर को स्थापित यह कैम्प अंतर-राज्यीय सीमा पर नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में एक रणनीतिक भूमिका निभाएगा।

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित