दुमका , नवम्बर 10 -- झारखंड में दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र में गोविन्दपुर -दुमका - साहिबगंज मुख्य मार्ग पर गबरामोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटर साईकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कल रविवार की देर शाम हुए इस हादसे में मृत दोनों युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे और किसी काम से दुमका की ओर जा रहे। इस बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल में आमने- सामने से टक्कर मार दी। मृतक की पहचान दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के बेलियाडीह गांव निवासी 25 वर्षीय विकास राणा और 40 वर्षीय बिशु राणा के नाम से हुई है। दोनों युवक अपनी बाइक से दुमका की ओर जा रहे थे। इस बीच दुमका की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे,जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही भारी तादाद में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और पुलिस को सूचित किया। मृतकों के गांव बेलियाडीह में जैसे ही घटना की यह खबर पहुंची, पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने बताया कि विकास राणा पेशे से चालक था, जबकि बिशु राणा उसका रिश्तेदार था। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की देर रात में ही गोविन्दपुर-दुमका- साहिबगंज मुख्य पथ को जाम कर आवागमन ठप कर दिया। हालांकि आज सोमवार की सुबह प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझाये बुझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया। पुलिस ने दोनों मृत युवकों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित