दुमका , नवम्बर 06 -- झारखंड में दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित अवैध विदेशी शराब बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि 5 नवम्बर बुधवार को काठीकुंड थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि काठीकुण्ड थाना अंतर्गत शिकारीपाड़ा- काठीकुण्ड से एक सफेद रंग के महिन्द्रा पिकअप वाहन से अवैध शराब लाद कर काठीकुण्ड की ओर लाया जा रहा है। इस संबंध में सनहा दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया।

वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार काठीकुंड के थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी,जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक विजय प्रताप सिहं साथ जैप के जवान पवन प्रसाद एवं नंदकिशोर पाण्डेय शामिल थे। पुलिस टीम सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के मद्धेनजर थाना से प्रस्थान कर चाँदनी चौक पहुँची और शिकारीपाड़ा-काठीकुण्ड मुख्य पथ पर वाहनों की जाँच प्रारम्भ शुरू की।

इसी क्रम में टीम ने शिकारीपाड़ा की ओर से एक सफेद रंग के महिन्द्रा पिकअप वाहन को आते देखा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया और वाहन चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जामताड़ा जिले के नगर थाना क्षेत्र के उदलबनी गांव के रहने वाले लखन महतो बताया। चालक से पिकअप वैन में लदा सामग्री के बारे में पूछने पर उसने बताया कि वाहन में सब्जी लोड है। इस पर मौजूद पुलिस बल के सहयोग से पिकअप में लदा सामग्री की जाँच की गयी।

जांच के दौरान पिकअप वाहन के डाला के ऊपर ब्लू रंग के तीरपाल को खुलवा कर देखा गया तो सब्जी के खाली प्लास्टिक के केरेट के नीचे में काफी मात्रा में बंद कॉटून है । कॉटून को एक-एक कर खोलने पर उसमें ऑफिसर चॉइस जिसमें फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ओनली लिखा हुआ कागज का पाउचनूमा 180 एमएल का विस्की बरामद किया गया । इस बीच अवैध विदेशी शराब का कारोबारी मनोज मंडल जो पिकअप वाहन को स्कॉर्ट कर रहा था, भागने में सफल रहा।

इस संबंध में उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध काठीकुण्ड थाना में बी.एन. एस. की धारा 274,275,3(5) और उत्पाद अधिनियम की धारा 47( ए ) के तहत कांड संख्या 48/2025 दर्ज की गयी। पुलिस अनुसंधान के क्रम यह बात प्रकाश में आयी कि बरामद अवैध विदेशी शराब को पड़ोसी राज्य बिहार में खपाने के लिये ले जाया जा रहा था। इस अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अन्य व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार लखन महतो को आज न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

जप्त सामग्री में एक महिन्द्रा पिकअप वाहन और 105 कॉटून प्रत्येक में कागज का पाउचनूमा 180 एम0एल0 का 48 पीस ऑफिसर चॉइस जिसमें फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ओनली लिखा हुआ। (105x48=5040 पीस) लगभग 908 लीटर विदेशी शराब शामिल है।

छापेमारी दल में काठीकुंड के थाना पुलिस अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार, अनुसंधानकर्ता पुअनि केदारनाथ पुर्ति, विवेक विल्सन बोयपाई,विजय प्रताप सिहं के साथ काठीकुण्ड थाना के सशस्त्र बल के कई जवान भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित