दुमका , जनवरी 01 -- झारखंड में दुमका स्थित पुलिस केन्द्र में जिला बल के दिवंगत पुलिस अवर निरीक्षक हेमंत भगत को शोक सलामी देकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार के साथ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) , पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर, पुलिस एसोसिएशन, पुलिस मेंस एसोसिएशन, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने दिवंगत एएसआई हेमंत भगत के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किये और शोक सलामी दी।

ज्ञातव्य हो कि कल बुधवार की शाम शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नलहची पुल के पास गिट्टी लदे दो ट्रकों की टक्कर हो गई थी, जिससे दोनों वाहन पलट गए। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना में पदस्थापित जिला बल के एसआई हेमंत भगत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एएसआई हेमंत भगत मानवीय संवेदना और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के मलबे मे फंसे सभी घायलों को सुरक्षित निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

सभी घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराने के बाद वह पुनः घटनास्थल पर लौटे और सड़क जाम समाप्त कराने में जुट गए। इसी दौरान दुमका की ओर से आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतनी भयावह था कि एसआई हेमंत भगत की मौके पर ही मौत हो गई। दिवंगत एएसआई लोहरदगा जिले के रहने वाले थे।

पुलिस अवर निरीक्षक हेमंत भगत के मृत्यु से दुमका जिला बल पुलिस परिवार काफी मर्माहत है एवं पूरा पुलिस परिवार शोकाकुल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित