दुमका , दिसम्बर 24 -- झारखंड में दुमका जिले के रानेश्वर थाना क्षेत्र में छापामारी कर पुलिस ने मां की हत्या के आरोप में कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के भुस्की पहाड़ी गांव निवासी सुनील मोहली के लिखित आवेदन पर मंगलवार 23 दिसम्बर को बीएनएस की धारा 103(1) के तहत काण्ड सं0-49/25 दर्ज की गयी। जिसमें अपने बड़े भाई दिलवान मोहली पर बीते 21दिसम्बर की रात्रि में करीब 54 वर्षीय अपनी सौतेली माँ संदरी मोहली की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर देने के आरोप लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रानेश्वर के थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक बलराम कुमार सिंह और अनुसंधानकर्ता सरोज प्रसाद मेहता के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू की गयी।
इसी क्रम में काण्ड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने कल शाम प्राथमिकी अभियुक्त दिलवान मोहली को विधिवत् गिरफ्तार गहन पूछताछ की। इस दौरान दिलावर ने स्वीकार किया कि बीते 21 दिसम्बर की रात्रि में खाना बनाने को लेकर उसका अपनी सौतेली माँ संदरी मोहली के साथ कहा सुनी हुई थी। इस कारण गुस्से में आकर उसने अपनी सौतेली माँ की धान काटने वाले हंसुआ से गला रेत कर हत्या कर दी।
पुलिस ने दिलावर की निशानदेही पर बुधवार की सुबह भुस्की पहाड़ी गांव स्थित उसके घर से घटना में प्रयुक्त धान काटने वाला हंसुआ तथा खून लगा टी शर्ट बरामद कर लिया।
पुलिस टीम में रानेश्वर थाना के पुअनि विशाल खलखो, पुअनि अजय कुमार, पुअनि सुरेश कुमार, हवलदार बाबूधन हेम्ब्रम एवं गंगा राम चौड़े के साथ अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित