राजकोट , जनवरी 11 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में रविवार को कहा कि भारत जहां दुग्ध उत्पादन, जेनरिक मेडिसिन उत्पादन के मामले में नंबर वन है, वहीं दुनिया में जो देश सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाता है, उसमें भारत का नाम है।
श्री मोदी ने कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) में कहा कि 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। बीते वर्षों में भारत ने बहुत तेजी से प्रगति की है। और इसमें गुजरात की, आप सभी की बहुत बड़ी भूमिका रही है। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनॉमी बनने की तरफ तेज गति से आगे बढ़ रहा है। जो आंकड़े आ रहे हैं, उससे ये साफ है कि भारत से दुनिया की उम्मीदें लगातार बढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की 'फास्टेस्ट ग्रोइंग लार्ज इकोनोमी' है, महंगाई काबू में है, कृषि उत्पादन में भारत नए रिकॉर्ड बना रहा है, भारत दुग्ध उत्पादन, जेनरिक मेडिसिन प्रोडक्शन के मामले में भारत नंबर वन है, दुनिया में जो देश सबसे ज्यादा वैक्सीन्स बनाता है, उस देश का नाम भारत है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "2026 के आरंभ के बाद यह मेरा गुजरात का पहला दौरा है। सुखद इसलिए भी है क्योंकि 2026 की मेरी यात्रा सोमनाथ दादा के चरणों में सर झुकाकर के हुई है। अब मैं राजकोट में इस शानदार कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा हूं। यानी विकास भी, विरासत भी, ये मंत्र हर तरफ गूंज रहा है। मैं देश और दुनियाभर से यहां पधारे आप सभी साथियों का वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट में स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं।"श्री मोदी ने कहा कि जब भी वाइब्रेंट गुजरात समिट का मंच सजता है, तो मुझे सिर्फ एक समिट नहीं दिखती, मुझे 21वीं सदी के आधुनिक भारत की वो यात्रा नजर आती है, जो एक सपने से शुरू हुई और आज एक अटूट भरोसे तक पहुंच चुकी है। दो दशकों में वाइब्रेंट गुजरात की ये यात्रा एक ग्लोबल बेंचमार्क बन गई है। अभी तक इसके 10 एडिशन हो चुके हैं, और हर एडिशन के साथ इस समिट की पहचान और भूमिका दोनों मजबूत होती रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित