जौनपुर , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री और जौनपुर के प्रभारी ए के शर्मा ने शनिवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और आर्थिक असमानता के बावजूद सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है।
श्री शर्मा ने "यूनीवार्ता" से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय राजनीति में सेवा, समर्पण और सुशासन का प्रतीक हैं।उन्होंने गुजरात को एक "विकास मॉडल" के रूप में स्थापित किया और इसके बाद भारत को वैश्विक मंच पर एक अग्रणी आर्थिक शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री सुशासन को 24 वर्षों की पूर्णता पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भारतीय राजनीति में सेवा, समर्पण और सुशासन का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने 07 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और तब से आज तक उन्होंने लगातार 24 वर्षों तक बिना किसी अवकाश के राष्ट्र की सेवा की है, यह एक अद्वितीय उपलब्धि है, जो भारतीय राजनीति के इतिहास में बिरले ही देखने को मिलती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाओ अभियान की शुरुआत की है, इसी के क्रम में जौनपुर में स्वदेशी वस्तुओं की दुकान लगाई गई थी और इस मेले में स्वदेशी सामानों की बिक्री भी खूब है। उन्होंने कहा कि हम सब लोग प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए दिन प्रतिदिन लोगों के बीच जाकर उन्हें समझाते हैं कि कोई भी सामान खरीदना हो तो वह देश में बने सामान को ही खरीदें, विदेशी सामान कोई भी न खरीदे, यदि हम स्वदेशी सामान खरीदने रहेंगे तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था और बढ़ेगी और देश मजबूत होगा। उन्होंने लोगों का आवाहन किया कि सभी लोग आगामी सभी पर्वों के अवसर पर स्वदेशी सामानों का ही उपयोग करें ताकि देश में बने सामानों की बिक्री अधिक हो और देश तरक्की करें।
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में बराबर प्रयत्नशील है और उसी के अनुसार कार्य भी कर रहे हैं। श्री शर्मा ने जोर देकर कहा कि 2047 तक भारत विकसित देश अवश्य बनेगा। इस अवसर पर शाहगंज के विधायक रमेश सिंह, जौनपुर के भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह और मछली शहर के भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय सिंह भी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित