अहमदाबाद , दिसंबर 07 -- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क गुजरात में साकार होने जा रहा है।

श्री शाह ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड सिटी धोलेरा गुजरात में निर्माणाधीन है। भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे सूरत-चेन्नई हाईवे गुजरात से होकर गुजर रहा है। देश की सबसे पहली फाइनेंस टेक-सिटी 'गिफ्ट सिटी' गुजरात में है। पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच शुरू होने जा रही है तथा पहली नमो रैपिड रेल भुज से अहमदाबाद के बीच शुरू हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित