लखनऊ , नवम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश में छुट्टियों में बढ़ती पर्यटक मांग को ध्यान में रखते हुए कैसरबाग बस स्टेशन से दुधवा नेशनल पार्क के लिए चलाई जा रही विशेष एसी बस सेवा को अब पूरे नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है।
यह सेवा चार नवम्बर को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मात्र 15 दिनों के लिए प्रारंभ हुई थी, लेकिन यात्रियों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया के कारण पर्यटन विभाग ने इसके संचालन का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि यूपीएसआरटीसी द्वारा उत्तर प्रदेश इको टूरिज़्म डेवलपमेंट बोर्ड के प्रस्ताव पर शुरू की गई इस बस सेवा को वन विभाग का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त है। यह पहल दुधवा जैसे संवेदनशील एवं समृद्ध वन्यजीव आवास तक पर्यटकों की सुरक्षित और सुगम पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि बस प्रतिदिन कैसरबाग से सुबह आठ बजे रवाना होकर दोपहर 01:30 बजे दुधवा पहुंचती है। मात्र 487 रुपये किराया होने के कारण यह सेवा छात्रों, अभिभावकों, पर्यटकों और अल्पकालिक अवकाश यात्रियों के लिए अत्यंत आकर्षक विकल्प के रूप में उभर रही है।
इसी महीने पुनः शुरू की गई स्पेशल विस्टाडोम ट्रेन सफारी में भी पर्यटकों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। अब तक लगभग 150 छात्र एवं पर्यटक इस विशेष सफारी का अनुभव कर चुके हैं, जो पारदर्शी खिड़कियों और आरामदायक कोचों के माध्यम से जंगल के भीतर रोमांचक दृश्य प्रस्तुत करती है।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि दुधवा देश का दुर्लभ परिदृश्य है जहाँ बाघ और एक-सींग वाले गैंडे दोनों एक साथ देखे जा सकते हैं। हाल के वर्षों में गैंडे की संख्या में वृद्धि दुधवा के सफल संरक्षण प्रयासों का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं के माध्यम से बच्चों व परिवारों में जैव विविधता संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
गौरतलब है कि दुधवा का तराई क्षेत्र बाघ, एक-सींग वाले गैंडे, हाथी, बारहसिंगा, घड़ियाल एवं 450 से अधिक पक्षी प्रजातियों का सुरक्षित आवास है। घने साल वन, आर्द्र भू-भाग और विस्तृत घास के मैदान इसे देश के सर्वाधिक संरक्षित प्राकृतिक परिदृश्यों में शामिल करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित