दंतेवाड़ा , दिसंबर 06 -- छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखंड के सुदूर ग्राम चिकपाल से प्रतापगिरी तक निर्माणाधीन सड़क का कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज औचक निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय) फेज-1 के अंतर्गत बन रही इस सड़क के पूरा होने से सुकमा जिले के तोंगपाल नेशनल हाईवे से सीधा संपर्क स्थापित होगा।

अधिकारियों के अनुसार मार्ग तैयार होने पर आवागमन सुगम होगा और इसी मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थल मुनगा जलप्रपात तक पहुंच आसान हो जाएगी, जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की संभावना है।

जिला पीआरओ से शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण प्रगति का अवलोकन कर संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कार्य की गति बढ़ाने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और प्रतिदिन की प्रगति की निगरानी करने को कहा। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि पीएमजीएसवाय द्वारा निर्धारित हिस्से को समय पर पूरा किया जाए, इसके बाद शेष कार्य को डीएमएफ मद से स्वीकृति हेतु प्रस्ताव जल्द भेजा जाए ताकि मार्ग का निर्माण बिना बाधा जारी रह सके।

श्री दुदावत ने चिकपाल से मारजूम तक लगभग छह किलोमीटर के निर्माणाधीन हिस्से का भी निरीक्षण किया। यहां पुलिया निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने इन्हें फरवरी से मार्च के बीच हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह संपर्क मार्ग ग्रामीणों के लिए विकास की नई दिशा खोलेगा, इसलिए सभी विभाग समयबद्ध और गंभीरता से कार्य करें।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, पीएमजीएसवाय ईई वैभव देवांगन, तहसीलदार आशा मौर्य सहित क्रियान्वयन एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित