हनुमानगढ़ , दिसम्बर 20 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में नई धान मंडी में आढ़त की फर्म मिलखीराम सुशीलकुमार में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति गल्ला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये चोरी करके ले गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब शाम करीब सवा छह बजे आढ़ती सुशीलकुमार कुछ देर के लिए दुकान से बाहर गया था। आरोपी ने लकड़ी के गल्ले का ताला तोड़कर रकम निकालकर एक थैली में भरी और रेजगारी वहीं छोड़ दी।
पुलिस ने बताया कि वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह सारी वारदात महज तीन मिनट में हुई। सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात व्यक्ति रूपए निकालता नजर आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। चोरी करने वाले के बारे में पता चला है कि वह मंडी में ही घूमता रहता था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित