भीलवाड़ा , नवम्बर 18 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के सिटी कंट्रोल रूम के पीछे स्थित बाजार नंबर दो में मंगलवार को तड़के एक दुकान के ताले तोड़कर चोर ढाई लाख रुपये से अधिक की नकदी चुराकर ले गया।
दुकानदार किशोर गुरनानी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सुबह करीब सवा पांच बजे एक युवक दुकान के बाहर पहुंचा और ताले तोड़कर अंदर घुस गया। वह करीब 20 मिनट तक दुकान में रुका और वहां रखी ढाई लाख रुपये से अधिक की नकदी पर हाथ साफ कर गया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी है।
घटना का पता चलते ही गुरनानी ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित