नयी दिल्ली , नवम्बर 21 -- ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर दो भारतीय खिलाड़ी हैं जो आठ खिलाड़ियों वाले मार्की सेट में शामिल होंगी जिनसे डब्ल्यूपीएल 2026 की मेगा नीलामी की शुरुआत होगी। अन्य खिलाड़ियों में सोफ़ी डिवाइन, सोफ़ी एकलस्टन, लॉरा वुलफ़ार्ट, एलिसा हीली, मेग लैनिंग और एमेलिया कर शामिल हैं।
मार्की सेट में शामिल खिलाड़ियों में केवल रेणुका (40 लाख) और वुलफ़ार्ट (50 लाख) दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने 50 लाख की अधिकतम बेस प्राइस से अपनी बेस प्राइस कम रखी है।
73 रिक्त स्थानों के लिए कुल 277 खिलाड़ियों ने ख़ुद को डब्ल्यूपीएल 2026 की नीलामी के लिए पंजीकृत कराया है। विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिक्त कुल 23 उपलब्ध स्थानों के लिए 82 विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगी। बड़ी नीलामी 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगी।
यूपी वॉरियर्ज़ के लिए खेल चुकीं तीन खिलाड़ी - एकलस्टन, दीप्ति और हीली मार्की खिलाड़ियों में शामिल हैं। यूपीडब्ल्यू के पास चार राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड भी उपलब्ध होंगे, उन्होंने केवल एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी के रूप में श्वेता सहरावत को रिटेन किया है।
हरलीन देओल ने 50 लाख की बेस प्राइस पर ख़ुद को कैप्ड ऑलराउंडरों की सूची में पंजीकृत कराया है। वहीं गुजरात जायंट्स की उनकी टीम मेट फ़ीबि लिचफ़ील्ड ने भी 50 लाख की बेस प्राइस पर ख़ुद को पंजीकृत कराया है। लेकिन जीजी लिचफ़ील्ड के लिए आरटीएम का उपयोग नहीं कर सकती क्योंकि वह एश्ले गार्डनर और बेथ मूनी के रूप में पहले ही दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है।
कैप्ड ऑलराउंडर में राधा यादव, स्नेह राणा, ग्रेस हैरिस, शिनेल हेनरी और एन श्री चरणी ने ख़ुद को कैप्ड ऑलराउंडर्स की सूची में पंजीकृत कराया है। इनमें देओल को छोड़कर सभी ने ख़ुद की बेस प्राइस 30 लाख निर्धारित की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित